Friday , January 3 2025

वार्नर का संघर्ष भी नहीं बचा पाया ऑस्ट्रेलिया की हार

केपटाउनबुधवार को हुए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में द. अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5:0 से क्लीन स्वीप कर सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 173 रनों की पारी खेलकर अंत तक संघर्ष किया। हालांकि, वार्नर की ये बेहतरीन पारी भी ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला सकी।

वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 5 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डूप्लेसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट पर 327 रन बनाये और आस्ट्रेलिया को 296 रन पर समेट कर मुकाबला 31 रन से अपने नाम कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रिली रोसो ने सर्वाधिक 122 रनों की शानदार पारी खेली और जेपी डुमिनी ने 73 रन बनाए। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, शुरुआती 11 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 52 रन था। इसके बाद रोसो और जेपी डुमिनी ने  पारी को संभाला और शानदार 178 रनों की साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे विकेट के लिए यह रेकॉर्ड साझेदारी है।

रोसो ने 118 गेंदों की इनिंग में 14 चौके लगाए और डुमनी ने 75 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके जड़े। इस मैच में वापसी करने वाले डेविड मिलर ने भी 29 गेंदों पर 39 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

327 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इसके बाद बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ डेविड वॉर्नर का ही सहारा मिल सका। वॉर्नर ने अपनी टीम को क्लीनस्वीप से बचाने के भरपूर कोशिश की। वार्नर ने 173 रन बनाने के लिए सिर्फ  136 गेंदों का सामना किया। वार्नर ने अपनी पारी में 24 चौके जड़े।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com