नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। विद्या को डेंगू हो गया है। मीडिया में आई खबर के मुताबिक विद्या हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘कहानी 2’ की शूटिंग खत्म करके यूएस से वापस लौटी हैं। यूएस से लौटने के बाद उनको डेंगू हो गया। डॉक्टर ने विद्या को 10 दिनों तक आराम करने को कहा है। बता दें कि विद्या फिलहाल अपनी फिल्म ‘कहानी 2’ और ‘बेगम जान’ की शूटिंग में व्यस्थ हैं। इसके साथ विद्या कमला दास की बायोपिक की तैयारियां कर रही हैं। इस फिल्म को कमल द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा।विद्या कई सामाजिक कार्य जैसे स्वच्छता अभियान और कोलकाता के गैर सरकारी संगठन के पोषण कार्यक्रम से भी जुड़ी हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal