नई दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच कमजोर वैश्विक रख के अनुरुप सोने का भाव राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार आज 50 रपये की गिरावट के साथ 31,200 रपये प्रति 10 ग्राम रह गया।औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी भी 300 रपये की गिरावट के साथ 44,400 रपये प्रति किग्रा पर आ गयी. बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेनेट येलेन द्वारा वर्ष के अंत तक ब्याज दर में वृद्धि किये जाने के संकेतों के बाद डॉलर मजबूत हो गया और सुरक्षित निवेश के बतौर बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर पड गई, जिससे वैश्विक बाजारों में सोने में लगातार सातवें दिन की गिरावट आई जिससे यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।