नई दिल्ली । वोडाफोन ने रिलायंस जियो की मुफ्त सेवा पेशकश से निपटने के लिये नए 4जी हैंडसेट पर एक जीबी मूल्य के रीचार्ज पर 10 जीबी 4जी मोबाइल डेटा की योजना पेश करने की सोमवार को घोषणा की, लेकिन इसमें कई शर्तें भी लगाई गई हैं। पेशकश के तहत नए स्मार्टफोन के साथ वोडाफोन ग्राहक जब एक जीबी प्लाना रीचार्ज करेंगे, उन्हें नौ जीबी मोबाइल ब्रॉडबैंड उपयोग करने को मिलेगा।
नए स्मार्ट फोन से मतलब ऐसे 4जी फोन से है, जिसमें पिछले छह माह में वोडाफोन का सिम इस्तेमाल न किया गया हो। वोडाफोन ने एक बयान में कहा कि नई योजना की पेशकश उन सर्किलों में की गयी है, जहां वोडाफोन 3जी या 4जी सेवाओं की पेशकश कर रही है और इसका उपयोग 31 दिसंबर 2016 तक प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहक कर सकते है।
वोडाफोन इंडिया के निदेशक (कमर्शल) संदीप कटारिया ने एक बयान में कहा- ‘इस योजना के साथ हम नए 4जी हैंडसेट इस्तेमाल करने वालों को वोडाफोन सुपर नेट का पूरा लुत्फ उठाने को प्रोत्साहित कर रहे हैं।’ 9जीबी मुफ्त डेटा का प्लान दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सर्किल में एक जीबी या उससे अधिक के रीचार्ज वाले प्लान पर लागू होगा। वोडाफोन के बाकी सर्किलों में 4जी हैंड सेट पर 9जीबी मुफ्त 3जी डेटा मिलेगा और वह भी रात बारह बजे से सुबह छह बजे के बीच उपलब्ध होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal