मुंबई । लोकमान्य तिलक स्मारक ट्रस्ट के तत्वावधान में दिया जाने वाला लोकमान्य तिलक सम्मान पुरस्कार इस वर्ष पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार को आगामी एक अगस्त को पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे के हाथों दिया जाएगा। यह कार्यक्रम पुणे के तिलक स्मारक मंदिर में आयोजित किया जाएगा।
लोकमान्य तिलक स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. दीपक तिलक ने पत्रकार परिषद में बताया कि देश में कृषि के क्षेत्र मेें शरद पवार का महत्वपूर्ण योगदान है। कृषिमंत्री के रूप में उन्होंने दूसरी हरित क्रांति लाने का प्रयत्न किया है। आगामी एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की 96वीं पुण्यतिथि है। इसी अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शरद पवार को लोकमान्य तिलक पुरस्कार दिया जाएगा। पवार को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह और एक लाख रुपए दिए जाएंगे। पुणे के तिलक स्मारक मंदिर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महापौर प्रशांत जगताप , उप महापौर मुकारी अलगुडे आदि उपस्थित रहेंगे। इसी अवसर पर केसरी का स्वराज हा माझा जन्मसिदध अधिकार आहे, इस विशेषांक का प्रकाशन किया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal