संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में पैदा हुए तनाव को लेकर चिंता जताई। मून के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने आज संवाददाताओं से कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कश्मीर में पैदा हुए हालात पर चिंता जाहिर की है। दुजारिक ने पाकिस्तान के एक पत्रकार की उस टिप्पणी को सिरे से खारिज कर दिया कि दक्षिणी सूडान में हालात पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान मून ने कश्मीर के मुद्दे को ‘दरकिनार कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई इससे इंकार नहीं कर रहा है कि कश्मीर में हालात पर हम चिंतित है। महासचिव ने इस मुद्दे को नहीं उठाया जैसे कि उन्होंने दुनिया में बहुत सारे महत्वपूर्ण मुद्दों को नहीं उठाया। इसका यह मतलब नहीं कि उन्होंने किसी चीज को दरकिनार कर दिया है।’’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal