रियाद। सऊदी अरब में हुए हमलों के तार भी पाकिस्तान से जुड़े पाये जा रहे हैं। जे़द्दा में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास खुद को उड़ाने वाले हमलावर की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर हुई है। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने बताया है कि 35 साल का हमलावर अब्दुल्ला गुलजार खान पेशे से ड्राइवर था। वह अपने माता.पिता और पत्नी के साथ 12 साल से जेद्दा में रह रहा था।पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने बताया कि इस व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा की है। इससे पहले ढाका में शुक्रवार की रात एक रेस्तरां पर हुए हमले में पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आइएसआइ का नाम आया था। बांग्लादेश की प्रधामनंत्री शेख हसीना के राजनीतिक सलाहकार हुसैन तौफीक इमाम ने कहा था कि स्थानीय आतंकियों की मदद से आइएसआइ ने यह हमला करवाया था।
![](https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2016/07/sawdi.jpg?x70504)