नई दिल्ली। भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर ने सरकार से अपील किया है कि वह देश में नई प्रतिस्पर्धी खेल संस्कृति पैदा करने के लिए आगे आए क्योंकि विश्वस्तर पर पदक जीतने के लिए खिलाडिय़ों को प्रतिबद्ध सपोर्ट स्टाफ की जरुरत है। सचिन ने अखिल भारतीय खेल परिषद (एआईसीएस) की शनिवार को यहां हुई बैठक में अन्य दिग्गज खिलाडिय़ों के साथ हिस्सा लेते हुए यह आग्रह किया। बैठक की अध्यक्षता एआईसीएस के अध्यक्ष प्रो विजय कुमार मल्होत्रा ने की। बैठक में सचिन के अलावा पूर्व फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया, पूर्व भारोत्तोलक कुंजरानी देवी, पूर्व तीरंदाज ङ्क्षलबा राम और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष एन रामचंद्रन भी मौजूद थे। पूर्व क्रिकेटर सचिन ने बैठक में सरकार और अन्य एजेंसियों से अपील करते हुए कहा कि वे देश में प्रतिस्पर्धी खेल संस्कृति पैदा करने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा, हमारे पास प्रतिभा है बस जरुरत उन्हें ढूंढने और तराशने की है। दीपा, साक्षी और सिंधू को देखिए, उन्होंने खुद को विश्व स्तर पर साबित किया। खिलाड़ियों को सही सहयोग मिलना चाहिये।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal