मुंबई। समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेंगलूरु में महिलाओं से छेडखानी की घटना पर कहा कि ‘जहां गुड होगा, वहां चींटियां आएंगी’। महिला कार्यकर्ताओं ने उनके इस गैर जिम्मेदाराना बयान की निंदा करते हुए उनको गिरफ्तार करने की मांग की।
आजमी ने कहा, ‘‘लडके और लडकियों को एक साथ छुट्टा घूमने नहीं देना चाहिए। भारत में पश्चिमी संस्कृति घुस चुकी है.” उन्होंने कहा, ‘‘लडकी जितना कम कपडा पहनती हैं, उसे उतना फैशनेबल माना जाता है. जहां गुड होगा, चींटियां वहीं पहुचंेगी।
” उनके इस बयान के बाद महिला सामाजिक कार्यकर्ता उपनगर मुंबई में शिवाजी नगर के विधायक पर उबल पडीं. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमार मंगलम ने कहा, ‘‘मैं नहीं कह रही कि देश में सारे पुरुष एक जैसे हैं लेकिन इस देश के 25 प्रतिशत पुरुष पूरी तरह से पितृसत्तात्मक सोच वाले हैं जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते…देश कैसे प्रगति करेगा?
” उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी मुद्दे का राजनीतिकरण करने से समस्या है कि मुद्दा पूरी तरह दब जाता है और राजनीति महत्वपूर्ण हो जाती है. यह मायने नहीं रखता कि अबू आजमी किसी खास दल से हैं या दूसरे दल से…तमाम दलों में ऐसे घिनौने बयान देने वाले लोग हैं और समान रुप से उनकी निंदा की जानी चाहिए।