लखनऊ। साल भर आर्थिक तंगी का रोना रोने वाला केजीएमयू अपना पिछले वर्ष का बजट ही खर्च नहीं कर सका। हजारों गरीब मरीज नि:शुल्क इलाज के अभाव में वापस लौट गए. लेकिन अधिकारी शासन से स्वीकृत बजट भी नहीं खर्च नहीं कर सके। वित्तीय वर्ष बीत जाने के कारण अब कई करोड़ का बजट वापस चला गया। ये हाल सिर्फ केजीएमयू का ही नहीं है कई ऐसे संस्थान हैं जिनका बजट खर्च न पाने के कारण लैप्स हो जाएगा।
नहीं पास हुए बिल-
सरकारी महकमों की लापरवाही के चलते विभिन्न विभागों का एक सौ पांच करोड़ का बजट वापस चला जाएगा। विभागों की लापरवाही के कारण करीब दो दर्जन विभागों के बिल स्वीकार नहीं हुए. देर रात तक कलेक्ट्रेट कोषागार में अधिकारी इंतजार करते रहे, लेकिन कई विभागों के अधिकारी समय से नहीं पहुंच सके। मुख्य कोषाधिकारी संजय सिंह के मुताबिक केजीएमयू, लखनऊ यूनिवर्सिटी, यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स, पॉवर कारपोरेशन, सीएमओ सहित अन्य कई विभागों के बिलों के भुगतान नहीं हो सका हैं। जिसके कारण इन विभागों का करीब एक सौ पांच करोड़ का बजट इसके कारण वापस चला जाएगा।