नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में पदक जीतने वाली साक्षी मलिक और पीवी सिंधु को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय के ऑडिटोरियम में हुए एक कार्यक्रम में बुधवार को सम्मानित किया।
दिल्ली सरकार ने बैडमिंटन में रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधू को 2 करोड़ रुपये तो फ्री स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक को एक करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। वहीं, पीवी सिंधू के कोच गोपीचंद को 5 लाख रुपये का चेक दिया गया। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि पदक विजेताओं पर हमें गर्व है।उन्होंने कहा कि आप सबने ओलंपिक में पदक जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है। मैं नहीं जानता यहां हमने आपका कितना सम्मान किया, पर आपने यहां आकर जो हमारा सम्मान किया, उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। सम्मान समारोह में बतौर अतिथि आए पहलवान सुशील कुमार ने कहा कि आप आगे देखिये। यहां बैठे बच्चे कल साक्षी और सिंधु से प्रेरित होकर मेडल लाएंगे। आने वाले समय में यही बच्चे खेलों में भारत का सम्मान बढ़ाएंगे।