मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले में फेसबुक पर कथित आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी पी पी सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उसने फेसबुक पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है जिसके बाद उसे सुरजू गांव से कल गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति की आयु करीब 20 वर्ष है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal