कोलकाता। सारदा चिटफंड मामले के आरोपी व तृणमूल के निलंबित सांसद कुणाल घोष जेल से घर लौट आये। शुक्रवार सुबह साढे दस बजे के करीब कुणाल घोष के वकील व परिजन आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रेसिडेंसी जेल पहुंचे।
आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद कुणाल घोष को जेल से रिहा कर दिया गया। उसके बाद वे अपने परिजनो के साथ कोलकाता के नारकेलडांगा थाना क्षेत्र में स्थित अपने घर लौट आये।
गौरतलब है कि सारदा चिटफंड मामले में करीब तीन साल तक जेल में रहने के बाद बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उनकी अंतरिम जमानत मंजूर कर ली थी। जमानत की शर्तों के मुताबिक कुणाल घोष को नारकेलडांगा थाना क्षेत्र में ही रहना होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal