वाराणसी। सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव की नगरी काशी में विश्वनाथ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। शिवभक्त बाबा को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र, दूध, धतूरा, दूब, गंगाजल और भांग से पूजा अर्चना कर रहे हैं। बाबा के दर्शन के लिए रविवार को ही प्राचीन नगरी काशी में गेरुआ वस्त्र धारी कांवरियो का रेला उमड़ पड़ा। काशी शिवभक्तों केे बोलबम और हर-हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से गूंज रही है। बाबा के दर्शन के लिए आज भोर से ही दशाश्वमेघ घाट से लेकर शिव दरबार तक शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है।
सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की ओर से बाबा दरबार समेत पूरी काशी में अभेद्व किलेबन्दी की गई है। सुरक्षा बलों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती है। मंदिर परिक्षेत्र में मजबूत बैरेकेटिंग के साथ ही मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गए हैं ।
प्रशासन की ओर से बाबा दरबार के अलावा जिले के सभी प्रमुख शिवमंदिरो कैथी स्थित मारकण्डेय महादेव, सोनारपुरा स्थित केदारेश्वर महादेव, दारानगर स्थित महामृत्युज्जय महादेव, त्रिलोचन स्थित त्रिलोचन महादेव, शूलटंकेश्वर एवं सारनाथ स्थित सारंगनाथ महादेव मंदिर में भी सुरक्षा का व्यापक प्रबन्ध किया गया है। प्रशासन की ओर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तीसरी ऑख से निगहबानी की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal