नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में भारत की पीवी सिंधू को हराने वाली स्पेन की दमदार महिला खिलाड़ी कैरोलिना मारिन को एक बात जानकर काफी बड़ा झटका लगा है।
मारिन इन दिनों PBL में हिस्सा लेने के लिए भारत में हैं। भारत में उन्हें खेल प्रशंसकों का प्यार देखने को मिल रहा है। हाल ही में जब मारिन को पता चला कि रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधू को देश में कितनी इनामी राशि मिली थी तो उन्हें तगड़ा झटका लगा।