Monday , January 6 2025

सिविल सर्विस परीक्षा में अधिकतम आयु 32 वर्ष से कम की जाएगी

msid-53668121width-400resizemode-4civil-servicesनई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा में अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा घटाई जा सकती है। इसके लिए गठित बासवान समिति की रिपोर्ट को आयोग ने मंगलवार को सरकार के पास भेज दिया है । कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग इस पर जल्द ही अंतिम निर्णय ले सकता है। यूपीएससी ने सिविल परीक्षा में बदलावों के लिए पिछले साल अगस्त में पूर्व एचआरडी सचिव और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बीएसबासवान की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति गठित की थी।

समिति को परीक्षा के तरीकों, प्रश्न-पत्रों, आयु सीमा आदि की पड़ताल कर छह माह में रिपोर्ट आयोग को सौंपनी थी। हालांकि बाद में समिति का कार्यकाल छह माह और बढ़ा दिया गया था। पड़ताल पूरी कर बीते अगस्त माह में समिति ने बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंप दी थी। जिसे आखिरी निर्णय के लिए आयोग ने सरकार के पास भेज दिया। सूत्रों के अनुसार, ऐसा समझा जा रहा है कि समिति ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा घटाने की सिफारिश की है, जो अभी 32 वर्ष है। सिविल परीक्षा के तहत हर साल आईएएस, आईपीएस सहित अन्य अधिकारियों को चुना जाता है। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com