चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने आवास पर सीबीआई के छापेमारी को राजनीतिक षडयंत्र बताया है। सीबीआई की कार्रवाई के दो दिन बात सोमवार को रोहतक में पहुंचे हुड्डा ने भाजपा इनेलो दोनों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेरा परिवार देश की आजादी के लिए लड़ा है। हम जब अंग्रेजों से नहीं डरे तो इस सरकार की ज्यादतियों से क्या डरेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार पूरी जांच की प्रक्रिया को राजनीतिक द्वेष के कारण प्रभावित कर रही है। अगर भाजपा सरकार को मानेसर केस की जांच करानी ही थी, तो केस पहले ही सीबीआई को सौंप देते, लेकिन सरकार ने पहले प्राथमिकी दर्ज करायी। इसके बाद केस को सीबीआई को सौंपा है। जो सरकार की मंशा को खुद ही स्पष्ट कर रहा है। लेकिन मुझे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। जरूर पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे। हुड्डा ने भाजपा के साथ ही इनेलो पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अभय चौटाला पहले अपने परिवार के केस को देखें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal