नई दिल्ली । यहां सीरीफोर्ट स्टेडियम में चल रही सुपर फाइट लीग में अभिनेत्री सनी लियोनी और दिग्गज अभिनेता गोविंदा इस सप्ताह शिकरत करने आएंगे।
सनी लियोनी इस मिक्सड मार्शल आर्टस लीग के मुकाबले देखने शुक्रवार को पहुंचेगी जबकि गोविंदा शनिवार को आएंगे। संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान रविवार को सीरीफोर्ट में मौजूद रहेंगे।
सलीम-सुलेमान ने 20 जनवरी को एसएलएफ की ओपङ्क्षनग सैरेमनी में परफार्म किया था। इस लीग के टीम मालिकों में अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, सलीम-सुलेमान, टाइगर श्राफ, रणदीप हुड्डा और जैकलीन फर्नांडीज जैसी बॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं।
शुक्रवार को गुजरात वारियर्स और बेंगलुरु टाइगर्स, शनिवार को मुंबई मैनिएक्स और गोवा पाइरेट्स तथा रविवार को यूपी नवाब्स और हरियाणा सुल्तांस के बीच मुकाबले होंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal