नई दिल्ली।खराब फॉर्म में चल रहे गुजरात के कप्तान सुरेश रैना को पहले बीसीसीआई ने सालाना कॉट्रैक्ट से निकालकर झटका दिया तो अब आईओएस स्पोट्र्स एंड एंटरटेनमेंट कंपनी ने भी उनके साथ किए करार को तोड़ दिया है। कंपनी द्वारा करार तोडऩे के कारण रैना का 35 करोड़ का नुक्सान हुआ।
आईओएस स्पोट्र्स एंड एंटरटेनमेंट के साथ 3 साल तक के लिय अनुबंद किया था, जिसमे उन्हें 35 करोड़ रुपए मिलने थे। लेकिन रैना के खराब प्रदर्शन को देखकर कंपनी ने उनसे किया करार तोड़ लिया।
आईओएस के प्रबंध निदेशक नीरव तोमर ने एक चैनल से बात करते कहा कि यह दो प्लस एक साल का करार था। दो साल बाद, दोनों पक्षों ने आगे बढऩे का फैसला किया।
जब पूछा गया कि 35 करोड़ रुपए का वादा कैसे पूरा नहीं हो पाया, तो नीरव ने कहा की हमने जो कुछ किया था, उसके प्रदर्शन पर आधारित था। भारतीय टीम में शामिल होने और बाहर होने के बावजूद, दोनों पक्षों की अपेक्षाओं से मेल नहीं खाया गया।
एथलीट को बाहर जाना और उन स्तरों को प्राप्त करने के लिए निश्चित स्तर पर प्रदर्शन करना होगा। हम उनसे अच्छी शर्तों पर दूर जा रहें हैं। हम उसे उसके भविष्य के लिए शुभकामना देते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal