नई दिल्ली । छह सेज डेवल्परों व इकाइयों ने अपनी परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए सरकार से और समय मांगा है। इन इकाइयों में केरल स्टेट आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल है। इन आवेदनों पर वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया की अध्यक्षता वाला मंजूरी बोर्ड (बीओए) 12 अगस्त को विचार करेगा। बीओए 19 सदस्यों का अंतर मंत्रालयी समूह है जो सेज से जुड़े मामलों को देखता है।