मुंबई। दिलकश आंखें, खूबसूरत चेहरा, चुलबुली अदाएं, आवाज में शोखी… कुछ ऐसा व्यक्तित्व है जसविंदर कौर सोढ़ी उर्फ जैज सोढ़ी का। हाल ही में फिल्म मैं तेरी, तू मेरा में लीड रोल निभाने वाली जैज अब विभिन्न विज्ञापनों के अलावा हिंदी फिल्मों में नजर आएंगी। जैज की मैं तेरी, तू मेरा पहली फिल्म है। उनका कहना है कि फिल्म में रोल उन्हें एक फोटो के कारण एंट्री मिली। वह एक फोटोग्राफर है और सेल्फी लेने का भी शौकीन है। अपनी एक सेल्फी उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डाली थी। इसके बाद उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया।
जैज का कहना है कि ”वह खुद एक फैशन फोटोग्राफर हैं और उस फोटो ने मेरे प्रोफेशन की राह बदल दी। इस पंजाबी फिल्म के दौरान ही मुझे एक हिंदी फिल्म आफर हुई, जिसकी शूटिंग अब पूरी हो चुकी है और कुछ विज्ञापनों में भी काम करने का मौका मिला।’ आगामी योजनाओं के बारे में जैज ने कहा कि कुछ फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। इनमें तीन पंजाबी व दो हिंदी हैं लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं किया है। स्कूटी तथा माइक्रोसोफ्ट की ऐड्स कर चुकी हूं और लगातार विज्ञापनों के भी ऑफर आ रहे हैं।
परिवार के बारे में पूछे जाने पर जैज ने कहा –
वह आधी कश्मीरी और आधी पंजाबी हैं। उनके पिता एएस सोढ़ी कश्मीर के बारामुला क्षेत्र से हैं और मां स्वर्णजीत कौर लुधियाना से। दो भाई हैं- जसबीर तथा जसप्रीत हैं । उनका परिवार राधास्वामी है। उनका कहना है कि वह एक दम घरेलू और ईश्वर में विश्वास करने वाली साधारण लड़की हैं। उन्हें कुकिंग का बहुत शौक है। मां से उन्हें सपोर्ट तथा स्ट्रेंथ मिलती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal