मुंबई। पुणे में स्थित भीमाशंकर मंदोसी घाट पर सेल्फी ले रहे पति-पत्नी अचानक 200 फीट खाई में गिर गए। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई और पति का इलाज स्थानीय सिविल अस्पताल में हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार भीमाशंकर मंदोसी घाट पर नंदकिशोर चव्हाण व सुप्रिया नंदकिशोर चव्हाण घूमने गए थे। इन दोनों ने भीमाशंकर में भगवान का दर्शन करने व वहां घूमने के बाद घाट के पास आकर सेल्फी निकालने लगे। इस दरम्यान अचानक पत्थर से पैर फिसलते ही दोनों 200 फीट खाई में गिर गए। बताया जाता है कि इस घटना के बाद किसी तरह नंदकिशोर खाई से ऊपर आया और पूरी जानकारी अन्य पर्यटकों को दी। बाद में किसी तरह पर्यटकों ने मिलकर सुप्रिया को भी खाई से बाहर निकाला, लेकिन सिर में चोट लगने की वजह से सुप्रिया की घटनास्थल पर मौत हो गई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal