सिद्धार्थनगर: पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को भावभीनी विदाई दी। उन्हें गीता, शाल व छाता सौंपा।
सेवानिवृत्त होने वालों में पुलिस लाइन मेजर बाल मुकुंद तिवारी, द्वितीय अग्निशमन अधिकारी रामचंदर प्रसाद चौधरी, उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी राममुकुंद यादव, मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस सुभाष तिवारी, हरिश्चन्द्र शामिल रहे। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक सी.बी.¨सिह, पीआरओ संजय पाण्डेय भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने मीटिग से पूर्व पुलिस पेंशनरों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। सभी पेंशनरों को आश्वस्त किया कि जल्द उनकी समस्याओं का निराकरण होगा।