Friday , January 3 2025

सैमसंग का अगला धमाल GALAXY A8S

हाल ही में दुनिया ने पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन देखा हैं. इस स्मार्टफोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी a9 2018 है जिसे कि सैमसंग द्वारा पेश किया गया था, वहीं अब कंपनी के एक नए फ़ोन से जुड़ी जानकारी सामने आई है. हाल ही में जानकारी मिली है कि Samsung Galaxy A8s हैंडसेट बिना 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक के लॉन्च किया जा सकता है. 

इस फ़ोन को लेकर ग्राहकों के बीच खासी उत्सुकता है. अगर ऐसा होता है तो Samsung Galaxy A8s पहला ऐसा गैलेक्सी स्मार्टफोन होगा जो बिना ऑडियो जैक के आएगा. आपको बता दें कि सबसे पहले Apple और फिर अन्य हैंडसेट कंपनियां जैसे कि HTC और OnePlus ने अपने चुनिंदा हैंडसेट से हेडफोन जैक की छुट्टी कर दी थी. वहीं अब सैमसंग ऐसा कर सकती है.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, Galaxy A8s के डिस्प्ले में छेद होगा और यह हैंडसेट इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है. इसमें 6.39 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम मिल सकती है. वहीं फ़ोन में पॉवर के लिए 3,400एमएएच की बैटरी मिलेगी. 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com