वाराणसी। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के दो अगस्त को वाराणसी में प्रस्तावित रोड शो के लिए युवा कांग्रेस और छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी भारी भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यकर्ता वाराणसी सहित पूर्वांचल के सात जिलो में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाकर रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुट गये है। बुधवार को बारिश के बीच एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित राय के नेतृत्व में छात्र-युवाओं की टोली जनसम्पर्क अभियान के तहत गाजीपुर के मोहम्मदाबाद और सहजानन्द कालेज में छात्राओं के बीच प्रचार-प्रसार में जुटे रहे। अमित राय ने बताया कि गाजीपुर में आज जनसम्पर्क अभियान के बाद बलिया में अभियान गुरूवार को चलेगा। इसके बाद विभिन्न जिलों में अभियान चलते हुए 30 जुलाई को वाराणसी पहुंचेगा। बताया कि रोड शो में कोशिश है कि पूर्वांचल के वाराणसी, गाजीपुर, भदोही, चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलिया के आधा दर्जन विश्वविद्यालयो व उनसे संबद्ध दर्जनों महविद्यालय में से 5 हजार छात्रों की भागीदारी हो।
युवा कांग्रेस के वाराणसी जिला समन्वयक राघवेन्द्र चैबे ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रस्तावित रोड शो लगभग 11 किलोमीटर तक होगा। इसमें चारो धर्मो के गुरू भी शमिल होगे। वेद मंत्रो के बीच रोड शो की शुरूआत सर्किट हाउस से होगी। इसके बाद रोड शो अंधरापुल से चैकाघाट, गोलगड्डा से पीलीकोठी, विशेश्वरगंज होते हुए रोड शो मैदागिन पहुंचेगा। वहां चौराहे पर सोनिया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। यहां से फिर लहुराबीर में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो आगे बढ़ेगा। फिर मलदहिया से इंग्लिशिया लाइन-कैंट तिराहे पर पं. कमला पति त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से रोड शो का समापन किया जाएगा।