Saturday , January 4 2025

सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, पूरे देश में इस बात को लेकर खुशी की लहर…

डॉलर के मुकाबले रुपए में लौटी तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 25 रुपए टूटकर 31,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 10 रुपए की मामूली नरमी के साथ 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने में बुधवार को बड़ी तेजी रही और यह करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,208.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। हालाँकि, डॉलर की तुलना में रुपये में 51 पैसे के सुधार के कारण आज स्थानीय बाजार में सोने में गिरावट रही। 

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर 0.40 डॉलर फिसलकर 1,205.75 डॉलर प्रति औंस रहा। इससे पहले बुधवार को इसमें 0.7 प्रतिशत की तेजी रही थी। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.40 डॉलर कमजोर होता हुआ 1,210.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को सुलझाने के लिए प्रस्तावित वार्ता से पहले निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। इस कारण पीली धातु में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। वैश्विक स्तर पर चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर उतरकर 14.19 डॉलर प्रति औंस बिकी।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com