डॉलर के मुकाबले रुपए में लौटी तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 25 रुपए टूटकर 31,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 10 रुपए की मामूली नरमी के साथ 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने में बुधवार को बड़ी तेजी रही और यह करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,208.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। हालाँकि, डॉलर की तुलना में रुपये में 51 पैसे के सुधार के कारण आज स्थानीय बाजार में सोने में गिरावट रही।
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर 0.40 डॉलर फिसलकर 1,205.75 डॉलर प्रति औंस रहा। इससे पहले बुधवार को इसमें 0.7 प्रतिशत की तेजी रही थी। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.40 डॉलर कमजोर होता हुआ 1,210.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।