जयपुर। बांसवाड़ा में गुरूवार सुबह पुलिस लाइन के सामने एक स्कूली वेन में अचानक आग लग गई। वेन में आग का धूआं उठता देख लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे के दौरान वेन में 8 बच्चे बैठे थे। इस पूरे हादसे में वेन चालक की लापरवाही सामने आई है।
स्कूल वेन में गैस सिलेंडर लगा था, जिसमें से पहले से गैस की दुर्गंध आ रही थी। इसके बावजूद चालक बच्चों को बैठाकर स्कूल छोडऩे जा रहा था। इस दौरान पुलिस लाइन में क्वार्टर में रहने वाले कांस्टेबल हिम्मतसिंह ने नर्सरी में पढऩे वाले बच्चे दिव्य राजसिंह को वेन में बैठाया। वैन से दुर्गंध की बात कांस्टेबल हिम्मतसिंह ने चालक दीपक को बताई लेकिन उसने गंभीरता से नहीं लिया। \
उस समय वेन में 8 बच्चे बैठे थे । उसने वेन को आगे बढ़ा दी। कांस्टेबल ने मुड़ कर देखा तो वेन के पीछे की तरफ आग लग रही थी। इस पर हिम्मतसिंह चिल्लाते हुए दौड़ा। एसपी दफ्तर में तैनात कांस्टेबल गौतमलाल भी दौड़कर आ गया और आवाज लगा वेन को रुकवा दी। वेन का दरवाजा खोला और उसमें बैठे सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद वेन में लगी आग बुझाई गई। स्कूल वेन गैस किट से चल रही थी और नली में लीकेज के कारण आग लगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal