इलाहाबाद। भूकम्प जैसी समस्याओं से देश को मुक्ति मिल सके, इसके लिए वर्तमान समय में स्टील स्ट्रक्चर का ज्यादा से ज्यादा उपयोग ही देश को मजबूत ढांचा प्रदान कर सकती है।
उक्त विचार मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में ‘लिमिट स्टेट डिजाइन आफ स्टील स्ट्रक्चर‘ विषय पर छह दिवसीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ज्योती कन्सलटेन्सी के निदेशक डा.आर.के श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। उन्होंने डिजाइन आफ स्टील स्ट्रक्चर के महत्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. आर.के श्रीवास्तव तथा कार्यक्रम के संयोजक प्रो. एस.के दुग्गल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रो.दुग्गल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी इन्जीनियरों एवं विद्वानों को स्टील स्ट्रक्चर के प्रयोग एवं बारीकियों से अवगत कराना है।
जिससे देश को मजबूती मिल सके। इस कार्यक्रम में देश विदेश से सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें देश के शीर्ष कम्पनियों के मुख्य अभियन्ता, आर्किटेक्ट एवं विद्यार्थी शामिल रहे। एन.टी.पी.सी टेक्निकल एंड इकोनोमिकल सर्विस, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, भारतीय रेल, विद्युत विभाग से आये तकनीकी विशेषज्ञों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगांे को नई जानकारी प्राप्त होती है।
मंच का संचालन शोध छात्र केशव ने किया, उक्त कार्यक्रम में डा. ए.के सिंह, समस्त शिक्षक, कर्मचारी तथा भारी संख्या में टेक्नोक्रट्स मौजूद रहे।