लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाती सिंह ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन सौंपा। स्वाती सिंह ने दिन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद राज्यपाल ने डीजीपी जावीद अहमद से लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के 21 जुलाई के प्रदर्शन की सीडी तलब की है। माना जा रहा है स्वाती सिंह की शिकायत के बाद राज्यपाल राम नाईक बसपा के नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के मूड में हैं।
बेटी तथा अपने ऊपर बहुजन समाज पार्टी के नेताओं की अमर्यादित तथा बेहद घटिया टिप्पणियों से आहत स्वाती सिंह ने आज राज्यपाल राम नाईक से राजभवन में भेंट की। उनके साथ उनके कुछ रिश्तेदार भी थे। इस दौरान स्वाती सिंह ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपकर बहुजन समाज पार्टी के नेताओं पर स्वाति ने कार्रवाई की मांग की। स्वाती ने राज्यपाल को बहुजन समाज पार्टी के नेताओं की गाली देने वाली सीडी राज्यपाल को सौंपी है। स्वाती का आरोप है कि बसपा के बड़े नेताओं ने मंच से उनको तथा उनकी 12 वर्ष की बेटी को गालियां दीं। राज्यपाल ने इसके बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद से इस प्रदर्शन की सीडी तलब की है।
इस सीडी को देखने के बाद हो सकता है राजभवन नेताओं पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई का निर्देश भी दे। इसके साथ ही राजभवन इस सीडी में नेताओं के भाषण के साथ नारेबाजी को भी देखेगा। सीडी देखने के बाद राजभवन कार्रवाई का निर्देश देगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal