इलाहाबाद। हाईकोर्ट बार एसोसिएसन चुनाव को लेकर नियमानुसार और विना गड़बड़ी के सम्पन्न कराने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई है। याचिका हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह ने दाखिल की है।हाईकोर्ट बार चुनाव में गैर पेशेवर अधिवक्ताओं को मतदान से रोकने की मांग की गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता वी.सी. मिश्र और अन्य वकीलों ने भी याचिका दाखिल की है। इन सभी पर 19 सितम्बर को एक साथ सुनवाई होगी। याचिका पर सुनवाई कर रहे मुख्य न्यायाधीश डी.बी भोषले और यशवंत वर्मा ने सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है।