ग्वालपाड़ा। निचले असम के ग्वालपाडा जिलांतर्गत कृष्णाई वन क्षेत्र के बरझार स्थित गारोपारा इलाके से गुरुवार की सुबह एक जंगली हाथी का शव बरामद किया गया। मौके पर मौजूद वनकर्मियों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया।
उल्लेखनीय है कि बीते 4 अक्टूबर को जंगली हाथी गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया था। संदिग्ध तस्करों ने हाथी के दांत, कान और नाखून काटकर ले भागे थे। वन विभाग हाथी की चिकित्सा की भरपूर कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
वहीं दूसरी ओर मध्य असम के नगांव जिलांतर्गत न-कूची चाय बागान में जंगली एक हाथी के बच्चे का शव बरामद किया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम हाथी के बच्चे की मौत के कारणों की जांच में जुट गया है। वन विभाग ने बताया कि हाथी की उम्र महज दो वर्ष के आसपास है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal