भोपाल। अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की तरह मेडिकल की पढ़ाई जल्दी ही हिंदी माध्यम में होगी। विद्यार्थी उन्मुखीकरण कार्यक्रम में यह घोषणा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मोहनलाल छीपा ने की।कुलपति प्रो. छीपा ने कहा कि लगभग पिछले 250 सालों से प्रचलित भाषा को चुनौती देते हुए हमने हिंदी माध्यम में अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि एक रिसर्च के अनुसार दुनिया में करीब एक अरब से ज्यादा लोग हिंदी भाषी है। कुलपति प्रो. छीपा के अनुसार दूसरी यूनिवर्सिटी की तरह हिंदी विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल न बनाते हुए उद्यमिता केन्द्र बनाया जाएगा। ताकि यहां पढऩे वाले छात्र नौकरी मांगने के लिए नहीं बल्कि स्वरोजगार के लिए तैयार हो सके। कुलपति प्रो. मोहनलाल छीपा ने कहा कि हिंदी विश्वविद्यालय में मेडीकल की शिक्षा हिंदी माध्यम में दी जाए, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal