वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के बतौर विदेश मंत्री कार्यकाल को ‘‘एेतिहासिक नाकामी’’ करार देते हुए कहा कि उनकी विदेश नीति के कारण ‘अमरीका में गरीबी बढ़ी और अन्य देशों में तबाही आई ’। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर वह अमरीका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह इन नीतियों को बदल देंगे और ‘‘सभी अमरीकियों’’ के भविष्य का निर्माण करेंगे । रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हिलेरी की आलोचना में असंयमित भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं । उन्होंने हिलेरी पर‘‘वॉल स्ट्रीट में अपने दोस्तों के जरिए लाखों डालर की रकम जुटाने’’ का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके कारण राष्ट्रीय रिण दुगुना हुआ और 2009 से 1.4 करोड़ श्रमिकों का काम छूटा । ट्रंप ने कहा, ‘‘हिलेरी क्लिंटन की नीतियों के कारण अन्य देशों का केवल नुकसान हुआ है और देश में गरीबी बढ़ी है ।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal