बीजिंग। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ताईवान के राष्ट्रपति साई इंग-वेन के बीच फोन पर बातचीत हुई। दोनों देशों के मघ्य हुई बातचीत से चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। चीन ने अमेरिका को आगाह किया।
चीन दुनिया में केवल एक है, ताईवान उसका अविभाज्य अंग है। ट्रंप और ताईवान के राष्ट्रपति के बीच बातचीत पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, हमने इस मुद्दे को अमेरिका के साथ उचित स्तर पर उठाया और उन्हें बता दिया कि दुनिया में एक ही चीन है और ताईवान उसका अविभाज्य अंग।
हम अमेरिका में संबद्ध पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे वन-चीन नीति पर चलें और चीन-अमेरिका रिश्तों में बिना वजह हस्तक्षेप से बचें। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भी कहा था कि चीन और अमेरिका के स्वस्थ रिश्तों में वन-चीन की नीति एक अहम स्तंभ है।
ताईवान को अपना हिस्सा बताने के चीन के पुरजोर प्रयासों के बाद अमेरिका ने वर्ष 1979 में ताईवान से राजनयिक रिश्ते तोड़ लिए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति के ताईवान के किसी उच्चस्तरीय नेता से बातचीत की यह पहली घटना है। सने किसको फोन किया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal