Friday , January 3 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इंदिरा नूई को डिनर पार्टी में आने का दिया निमंत्रण, कहा…

इसमें पेप्सिको छोड़ने वाली भारतीय मूल की सीईओ इंदिरा नूई और मास्टर कार्ड के मुख्य कार्यकारी अजय बांगा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस दौरान ट्रंप ने दोनों भारतवंशियों की जबरदस्त प्रशंसा की।

व्हाइट हाउस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप ने इंदिरा नूई को दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिला बताया। उन्होंने कहा, यह बैठक दुनिया के शीर्ष कारोबारी नेताओं के साथ हो रही है। इसमें हमें गर्व है कि आप हमारे पास हैं। 

उन्होंने इंदिरा नूई से मुखातिब होकर कहा कि हम आपसे आपके विचारों पर चर्चा करेंगे और अमेरिका को दोबारा महान बनाएंगे। इस डिनर पार्टी के बाद व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम द्वारा ट्रंप अमेरिकी अर्थव्यवस्था का हाल और उस पर सीईओ के विचार जानना चाहते थे।

व्हाइट हाउस से जारी मेहमानों की सूची में फेडएक्स के सीईओ फ्रेड्रिक स्मिथ, बोइंग के सीईओ डेनिस मिलनबर्ग और फिएट क्रिसलर के सीईओ मिशेल मेनले के साथ-थ ट्रंप की पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर भी शामिल हुए। 

इंदिरा नूई के पति राज और अजय बांगा की पत्नी रितु भी इस रात्रिभोज में शामिल हुईं। इस दौरान ट्रंप ने सकल घरेलू उत्पाद और नौकरियों की संख्या के बारे में भी जानकारी दी। ट्रंप ने नए व्यापार समझौतों के बाद जीडीपी के बहुत अधिक होने की संभावना भी जताई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com