लखनऊ। राजधानी के अलग-अलग थानों में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर चार लोगों करे गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से ४० लीटर अवैध शराब बरामद हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इटौंजा थाना अन्तर्गत एसएसआई चतुर सिंह यादव ने मय हमराही फोर्स गस्त के दौरान शिव कुमार उर्फ विलाल पुत्र मंगू निवासी जिमखेनवा थाना इटौंजा लखनऊ को ग्राम दुधरा से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ। वहीं मोहनलालगंज क्षेत्र में एसआई राजेश सिंह थाना मोहनलालगंज ने गश्त के दौरान अभियुक्त बिन्दा प्रसाद रावत पुत्र स्व. रामनाथ रावत निवासी जैतीखेड़ा थाना मोहनलालगंज को ग्राम जैतीखेड़ा से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ।
माल थान क्षेत्र में एसआई बच्चूलाल यादव ने अभियुक्त पुत्तीलाल पुत्र शिवरतन निवासी रामनगर थाना माल लखनऊ को रामदुलारी इन्टर कालेज के पास से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एसआई जयप्रकाश यादव, एचसीपी गोपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ गश्त के दौरान शमशेर पुत्र रामसनेही निवासी मलौली थाना गोसाईगंज को मलौली से तथा मुकेश रावत पुत्र स्व. कमलेश निवासी जौखण्डी थाना गोसाईगंज को मुकुन्दखेड़ा से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ। पुलिस ने सभी अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal