बेरूत। इराक की सीमा से लगे सीरिया के पूर्वी हिस्से में इस्लामिक स्टेट ने 33 लोगों को मौत के घाट उतारा दिया। ब्रिटेन आधारित समूह ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा है कि आई.एस के सदस्यों ने इन लोगों की गला काटकर हत्या की।
मारे गए लोगों की उम्र 18 से 25 साल के बीच थी। ISIS के चरमपंथियों ने कल डेर अल जोउर प्रांत के मयादीन कस्बे के निकट इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
इस समूह ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये लोग सीरियाई सैनिक थे या फिर विद्रोही थे। डेर अल जोउर के निवासी विपक्षी कार्यकर्ता उमर अबू लैला ने भी इस हत्याकांड की पुष्टि की है। लैला इस समय यूरोप में रहते हैं ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal