लखनऊ। कारागार विभाग के नवनियुक्त अपर महानिदेशक पुलिस एवं प्रभारी महानिरीक्षक कारागार सोमवार को प्रदेश के समस्त जेल अधीक्षक, परिक्षेत्र के डीआईजी जेल के साथ बैठक करेंगे। यह जानकारी कारागार मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक प्रशासन आरपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विभाग के मुखिया को प्रभार संभालने के बाद आईजी जेल की जेल अधिकारियों के साथ यह पहली बैठक है। इसमें अधिकारियों को जेलों की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने और सुरक्षा संबंधी निर्देश देने की योजना है। इस दौरान व अपनी टीम से परिचय भी करेंगे। पिछले दिनों सरकार ने कारागार विभाग में करीब एक साल तक सुर्खियों में रहे एडीजी पुलिस एवं प्रभारी महानिरीक्षक कारागार डीएस चैहान का तबादला कर दिया गया। आईजी जेल की तानाशाही से त्रस्त अधिकारियों ने राहत की सांस ली। शासन ने श्री चैहान के स्थान पर अपर महानिदेशक पुलिस गोपाल गुप्ता को नया प्रभारी आईजी जेल बनाया। स्थानांतरण सत्र के दौरान हुई तैनाती में प्रभार संभालने के तुरंत बाद ही नए आईजी जेल ने विभागीय अधिकारियों के करीब सवा तीन सौ अधिकारियों और कर्मचारियों की तबादल सूची जारी कर दी। इस सूची में विभागीय मंत्री की उपेक्षा की गई। शासन में मामले की जानकारी होते ही आनन-फानन में तैनात किए गए गोपाल गुप्ता को हटा दिया गया। इसके बाद शासन नेे आईजी जेल के पद पर एडीजी पुलिस जीएल मीना को तैनात किया। नवनियुक्त आईजी जेल जीएल मीना ने प्रदेश भर के जेल अधीक्षकों से जेलों के हालात जानने और समझने के लिए इस बैठक को बुलाया है। बैठक में जेलों की बिगड़ी हालत में सुधार लाने और नए सिरे से मंथन पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal