यरूशलेम। गाजा पट्टी से इजरायल पर रॉकेट से हमला किया गया जिसमें जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। रॉकेट देश के दक्षिणी इलाके में गिरा। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सेना ने एक बयान जारी कर कहा, “गाजा पट्टी से एक रॉकेट दागा गया है जो दक्षिणी इजरायल के शार क्षेत्रीय परिषद के खुले मैदान में गिरा।”बयान के अनुसार, इजरायली सुरक्षा बल जांच की कड़ी जोड़ने के लिए निशाना बनाए गए स्थल की जांच कर रहे हैं।
इससे पहले फरवरी महीने के शुरू में फिलस्तीनी रिहाशी इलाके से इजरायली क्षेत्र में एक रॉकेट दागा गया था और उस हमले में भी जान माल कोई नुकसान नहीं हुआ था। लेकिन इजरायल ने गाजा शहर पर जंगी जहाजों और तोपखानों से हमले किए थे। हमले में तीन फिलीस्तीनी नागरिक घायल हुए थे।