दिल्ली। उत्तर कोरिया ने शनिवार को एक पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। उत्तर कोरिया ने यह परीक्षण कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी समुद्री हिस्से में किया ।दक्षिण कोरिया ने इस खबर की जानकारी देते हुए कहा कि आज उत्तर कोरिया ने सिनपो तट से स्थानीय समयानुसार 11 बजकर तीस मिनट पर मिसाइल परीक्षण किया। उत्तर कोरिया ने इस बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। उत्तर कोरिया परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश कर रहा है जिस पर संयुक्त राष्ट्र ने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं।संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिकए उत्तर कोरिया किसी भी तरह की बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। उत्तर कोरिया के ख़तरे से निपटने के लिए अमरीका और दक्षिण कोरिया एक मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात करने पर राज़ी हुए हैं।