फेटेविले। अमेरिका की ताकत और विशिष्टता बताते हुए सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कहा है कि अमेरिकियों को इस पर गर्व करना चाहिए और कट्टरता का अभियान चलाने वाले डोनाल्ड ट्रंप को देश को बांटने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।
उत्तर कैरोलिना के एक चुनावी सभा में उन्होंने कल कहा, ‘‘मैं असल में उनकी सभी नीतिगत स्थितियों पर डोनाल्ड ट्रंप से असहमत हूं। मुझे जो बहुत परेशान करता है कि हमने साल तक भेदभाव को खत्म करने के लिए संघर्ष किया है और वह अपना अभियान चला रहे हैं जिसकी आधारशीला ही कट्टरता है। ” सैंडर्स ने कहा कि एक अमेरिकी के तौर पर हम कई मुद्दों पर असहमत हो सकते हैं। लेकिन हम बहुत आगे निकल गए हैं। समान अधिकारों के लिए संघर्ष में कई लोग जेल गए हैं और कई लोगों ने अपनी जान दी है। हम कट्टर समाज में वापस नहीं जा रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal