कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था. आर.आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था. जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था. यहां जानें नतीजों की पल-पल की अपडेट.
04.18 PM: राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर निकले सिद्धारमैया, कहा शाम में कांग्रेस जेडीएस नेताओं से मुलाकात करेगी.
04.06 PM: बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदुरप्पा ने कहा कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के खिलाफ जनादेश दिया, प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है. लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है. हम गठबंधन को लेकर पार्टी हाई कमान से बात कर रहे हैं.
04.04 PM: शाम पांच बजे जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार स्वामी कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे. कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का एलान किया है. कांग्रेस कुमार स्वामी को सीएम बनाने के लिए तैयार है. जेडीएस ने भी कांग्रेस के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.
04.00 PM: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं.
03.44 PM: कर्नाटक में कांग्रेस का सरकार बनाने का फॉर्मूला सामने आया है. इस फॉर्मूले के मुताबिक मुख्यमंत्री जेडीएस का होगा और उप मुख्यमंत्री कांग्रेस से हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल बंटवारे पर भी सबकुछ साफ हो गया है. मंत्रीमंडल में कांग्रेस 20 और जेडीएस को 14 मंत्री मिल सकते हैं.
03.41 PM: जी परमेश्वरन के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने पहुंचा. राज्यपाल ने बिना मिले ही वापस लौटाया.
03.23 PM: सूत्रों के हवाले से खबर, कर्नाटक के राज्यपाल वैजूभाई वाला सभी नतीजे आने का इंतजार करेंगे. उससे पहले किसी भी पार्टी को सरकार बनाने का न्योता नहीं देंगे. कर्नाटक में 222 सीटों में से 112 के नतीजे ही आए हैं.
03.06 PM: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की खबर के बीच में बीजेपी में हलचल शुरू. बीजेपी के तीन बड़े नेता दिल्ली से बेंगलुरू जा रहे हैं. इन नेताओं में प्रकाश जावड़ेकर, जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं.
03.12 PM: जेडीएस के प्रवक्ता तनवीर अहमद ने कहा- ”जनता चाहती थी कि जेडीएस सरकार में रहे. कांग्रेस ने प्रस्ताव दिया है जिसे हमारे शीर्ष नेतृत्व ने स्वीकार कर लिया है.” जेडीएस ने दावा किया है कि 18 तारीख को शपथ ग्रहण होगा.
03.11 PM: बीजेपी के बीएस येदुरप्पा ने कहा- हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं.
03.07 PM: कर्नाटक में सियासी हलचल शुरू, जेडीएस के एचडी कुमार स्वामी अपने पिता एचडी देवगौड़ा से मिलने पहुंचे.
03.06 PM: समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शाम चार बजे राज्यपाल से मिलेंगे.
02.54 PM: कर्नाटक में वोटों की गिनती के बीच बहुत बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन का एलन किया है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से समर्थन की जानकारी दी. कांग्रेस ने जेडीएस के एचडी कुमार स्वामी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया. कांग्रेस राज्यपाल को लिखित में प्रस्ताव देगी.
01.22 PM: कर्नाटक में बीजेपी की सीटें एक बार फिर बहुमत के आंकड़े से कम हो गई है. बहुमत के लिए बीजेपी को 112 सीटें चाहिए लेकिन रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 106, कांग्रेस को 73 और जेडीएस को 41 सीटें मिल रही हैं.
12.57 PM: 222 सीटों के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 109, कांग्रेस 70 और जेडीएस 41 सीटों पर आगे है. वहीं अन्य के खाते में दो सीट हैं.
12. 38 PM: बीजेपी उम्मीदवार येदियुरप्पा आज दोपहर तीन बजे दिल्ली आएंगे. येदियुरप्पा ने कहा था कि मैं 17 मई को शपथ लूंगा.
12. 31 PM: कर्नाटक चुनाव के VIP सीटों में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट से 25 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
10.11 AM: रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. 222 सीटों के रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 114 सीट मिल गई है. बीजेपी 21वें राज्य में सरकार बनाएगी.
10.11 AM: रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. 222 सीटों के रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 112 सीट मिल गई है. वहीं कांग्रेस को 71 और जेडीएस को 39 सीट मिल रही हैं.
10.05 AM: रुझानों के मुताबिक बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. 222 सीटों के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 109, कांग्रेस 69 और जेडीएस 42 सीटों पर आगे है.
10.02 AM: कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी और बादामी दोनों सीटों से पीछे चल रहे हैं.
09.44 AM: कर्नाटक में बीजेपी अपने दम पर सरकार बना सकती है. कोस्टर सेंट्रल कर्नाटक में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी बहुमत से अब सिर्फ सात सीटें दूर है.
09.41 AM: रुझानों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस दोनों को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसी स्थिति में जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में आ गई है. 217 सीटों के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 104, कांग्रेस 68 और जेडीएस 43 सीटों पर आगे.
09.38 AM: रुझानों के मुताबिक बीजेपी कांग्रेस से बहुत आगे चल रही है लेकिन बहुमत से दूर है. इस स्थिति में पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस किंग मेकर बन गई है.
09.32 AM: टीवी 9 के मुताबिक, बीजेपी 100 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 65 और जेडीएस सिर्फ 38 सीटों पर आगे है.
09.28 AM: बीएसपी के उम्मदीवार महेश कोलेगल विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. जेडीएस के खाते में 40 सीटें जाती हुई नजर आ रही हैं. जेडीएस के बिना सरकार बनना मुश्किल हो सकता है.
09.24 AM: वोट शेयर के मामले में बीजेपी और कांग्रेस लगभग बराबरी पर हैं. कांग्रेस को 41.7 फीसदी वोट मिले हैं तो बीजेपी 41 फीसदी वोट मिले हैं.
09.20 AM: कांग्रेस-बीजेपी के बीच अंतर बढ़ा. 192 सीटों के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 95 और बीजेपी 67 सीटों पर आगे है. जेडीएस 30 सीटों पर आगे.
09.14 AM: टीवी 9 के मुताबिक, कांग्रेस और बीजेपी में बड़ा अंतर हो गया है. बीजेपी को 89, कांग्रेस को 55 और जेडीएस को 29 सीट मिल रही हैं.
09.10 AM: चामुंडेश्वरी से कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया करीब 11 हजार सीटों से पीछे चल रहे हैं. हालांकि सिद्धारमैया बादामी सीट से आगे चल रहे हैं.
09.05 AM: रुझानों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस दोनों को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसी स्थिति में जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में आ गई है. 190 सीटों के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 85, कांग्रेस 78 और जेडीएस 27 सीटों पर आगे.
08.56 AM: कर्नाटक चुनाव में वोटों की गिनती के बीच बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस येदुरप्पा पूजा-पाठ करते नज आए. राज्य में कांग्रेस और बीजेपी बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है.
08.53 AM: कड़ी टक्कर के बीच फिर कांग्रेस से आगे निकल गई बीजेपी, लेकिन बहुमत से अभी दूर है. 177 सीटों के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 73 और बीजेपी 79 सीटों पर आगे है. जेडीएस 25 सीटों पर आगे.
08.50 AM: कड़ी टक्कर के बीच कांग्रेस बीजेपी से आगे निकल गई है. 176 सीटों के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 75 और बीजेपी 74 सीटों पर आगे है. जेडीएस 26 सीटों पर आगे.
08.46 AM: कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी से पीछे और बादामी सीट से आगे चल रहे हैं.
08.42 AM: 168 सीटों के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 67, बीजेपी 77 और जेडीएस 25 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी अभी 37 सीटों से बहुमत से दूर है.
08.39 AM: सेंट्रल कर्नाटक, मुंबई रीजन और बैंगलोर में बीजेपी आगे चल रही है. कोस्टल और हैदराबाद में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है.
08.35 AM: शुरुआती रुझानों में बीजेपी 72 और कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेडीएस 23 सीटों पर आगे है.
08.35 AM: बेंगलूरु में बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है. शुरूआती रुझानों में कभी कांग्रेस आगे तो कभी बीजेपी आगे हो जाती है.
08.33 AM: अगर यही रुझान रहा तो राज्य में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा. वोटों की गिनती शुरु होने के बाद से रुझानों में पहली बार बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल गई है.
08.30 AM: बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा शिमोगा की शिकारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं.
08.28 AM: चामुंडेश्वरी से कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया पीछे चल रहे हैं. यहां से जेडीएस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. हालांकि सिद्धारमैया बादामी सीट से आगे चल रहे हैं.
08.26 AM: कन्नड़ चैनल टीवी 9 के मुताबिक बीजेपी आगे चल रही है. 47 सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिल रही है.
08.23 AM: ओल्ड मैसूर में कांग्रेस 14 और जेडीएस 6 सीटों पर आगे चल रही है. ओल्ड मैसूर जेडीएस का गड़ माना जाता है.
08.21 AM: तीन क्षेत्रों में कांग्रेस आगे चल रही है. रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 40 और बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीएस भी 12 सीटों पर आगे.
08.18 AM: 60 सीटों के रुझान में कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 22 और जेडीएस 9 सीटों पर आगे चल रही है.
08.15 AM: जेडीएस के गढ़ ओल्ड मैसूर में भी कांग्रेस आगे चल रही है. ओल्ड मैसूर में कांग्रेस 5 तो बीजेपी सिर्फ एक सीट पर आगे चल रही है.
08.12 AM: सी वोटर के मुताबिक शुरुआती रुझानों में बीेजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. कांग्रेस 22 और बीजेपी 16 सीटों पर आगे चल रही है.
08.07 AM:सी वोटर के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी 10 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है.
08.05 AM: टीवी 9 के मुताबिक शुरूआती रुझानों में कांग्रेस 17 सीटों पर आगे चल रही है.
08.02 AM: कर्नाटक में 222 सीटों पर वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. टीवी 9 के मुताबिक शुरूआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिली है. कांग्रेस को 12 सीटों पर बढ़त, बीजेपी को तीन और जेडीएस को भी तीन सीटों पर बढ़त.
07.50 AM: दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के लिए पूजा पाठ की है. कार्यकर्ताओं ने हवन करके जीत की दुआ मांग रहे हैं.
07.45 AM:जनता दल (जेडीएस) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने नतीजों से पहले पूजा पाठ की है. बता दें कि त्रिशंकु विधानसभा की आशंका के बीच पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है.
-
- कर्नाटक के 38 काउंटिंग सेंटर पर 50 हजार का पुलिस बल तैनात किया गया है. इसमें से 11 हजार पुलिस बल सिर्फ बेंगलूरु के सेंटर पर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 1 रैपिड एक्शन फोर्स और 20 कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस को भी तैनात किया गया है.
-
- कांग्रेस के के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है. सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस एक बार फिर राज्य में अपनी सरकार बनाएगी.
-
- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा है कि कर्नाटक से कांग्रेस के जाने का समय आ गया है. उन्होंने दावा किया है कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ जीत मिलेगी.
-
- अगर कर्नाटक में बीजेपी की जीत होती है तो देश के महज तीन राज्यों में यूपीए की सरकार सिमट कर रह जाएगी. वहीं एनडीए के खाते में 21 राज्य शामिल हो जाएंगे.
- कर्नाटक का चुनाव समझने पहले ये समझना जरूरी है कि कर्नाटक में सीट और वोट फीसदी का रिश्ता टूट जाता है. साल 2004 में बीजेपी को 28% में 79 सीट जबकि 35% में भी 65 सीटें मिली थी. साल 2008 में कम वोट पर ही बीजेपी जीत गई.