चंडीगढ़ । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मेरी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं रहता है। किसान का बेटा हूं जो कहता हूं वो करके दिखाता हूं। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान तभी होगा जब विकास होगा। विकास के लिए पानी बिजली व सड़क की आवश्यकता होगी।गडकरी बुधवार को रुपनगर फगवाडा हाइवे का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने पंजाब के लिए कई हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पानी पावर ट्रांसपोर्ट और सड़क होने पर ही उद्योग आएंगे और रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके बाद ही विकास होगा। पिछली सरकार में देश में हर रोज़ दो किलोमीटर सड़क बनती थी लेकिन अब हर रोज़ 22 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है। हम यूरिया की कीमत 50 फीसद कम करना चाहते हैं। कोयला से यूरिया बनेगा। इससे किसानों को काफी फायदा होगा और उनकी खेती पर लागत कम होगी। किसानों को दुर्दशा से निकालना हमारा लक्ष्य और प्राथमिकता है।इससे पहले पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केंद्र सरकार खासकर गडकरी की पंजाब के विकास में अहम भूमिका है। गडकरी ने पंजाब की सड़कों के लिए 33 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। पंजाब के चुनाव में गडकरी द्वारा करवाए विकास के काम अहम रोल अदा करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal