चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को जालंधर के गोराया में पार्टी का दलितों के लिए घोषणा-पत्र जारी किया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरिवन्द केजरीवाल ने रैली के माध्यम से दलितों को साधने का हर संभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दलित समुदाय से किसी नेता को पंजाब का उप-मुख्यमंत्री बनायेंगे।
उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में हमने सभी दलित भाईयों का अपना एक आवास हो ऐसी व्यवस्था करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही प्रदेश में एक आयोग बनाकर दलितों पर हुए अत्याचारों की जांच करायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि दलित भाईयों पर अत्याचार करनेवाले अब अपनी सजा के लिए तैयार रहें। उन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
केजरीवाल ने सभा में दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति काफी खराब थी। लेकिन हमारी सरकार बनते ही आज हर स्कूल में सभी संसाधनों के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता भी निजी स्कूलों से बेहतर है।
उन्होंने वादा किया पंजाब में सरकार बनने पर पंजाब के स्कूलों में भी ऐसी व्यवस्था की जायेगी। जिससे की कर्ज से दबे हुए किसान व दलितों के बच्चों को एक बेहतर भविष्य मिल सके।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal