बीजिंग। चीन में आए तूफान से अब तक 237 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 5 लाख लोगों ने अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है। भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात अभी भी बने हुए हैं। खबरों के मुताबिक करीब डेढ़ लाख घर इस तूफान ने तबाह कर दिए हैं। ताईवान में पिछले सप्ताह आए तूफान के कारण 15 हजार से अधिक लोगों को मजबूरन अपने घरों से पलायन करना पड़ा था। शनिवार को पूर्वी प्रांत फुजियान में भूस्खलन के बाद इसके कमजोर होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अभी भी इसका कहर जारी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक पांच लाख से अधिक लोगों को पलायन करना पड़ा है। एक अनुमान के मुताबिक तूफान के कारण चीन में अभी तक 22 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति का नुकसान हो चुका है।