जयपुर। जैसलमेर जिले के नाचना इलाके में शनिवार तड़के बदमाशों ने एक एटीएम मशीन को निशाना बनाया और उसमें रखे 25 लाख रुपए ले गए। बदमाशों ने नकदी लूटने से पहले केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद किया और बिना तोड़े आसानी से एटीएम मशीन का कैश बॉक्स खोलकर नकदी उड़ा ली। एटीएम मशीन के फ्रंट में लगे कैमरे में बदमाशों की करतूत कैद हो गई। वारदात के दौरान तीन से चार बदमाश फुटेज में नजर आ रहे है और सभी ने नकाब बांध रखा है। थानाधिकारी रेवत सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित नाचना गांव में एसबीबीजे बैक परिसर में ही एटीएम लगा हुआ है। तड़के करीब तीन से चार बजे के आस-पास तीन से चार बदमाश केबिन में घुसे और औजारों की मदद से एटीएम मशीन को पूरा खोलकर कैश बाक्स को अपने साथ ले गए। सुबह करीब छह बजे लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली।
दूसरी बार टूटा है ये एटीएमजानकारी के अनुसार इस एटीएम को दूसरी बार तोड़ा गया है। पहले भी बदमाश एटीएम को तोडऩे में नाकामयाब रहे थे। पुलिस ने बताया कि एटीएम पर गार्ड भी तैनात है। जानकारी के सामने आया कि गार्ड बैक अधिकारियों को बिना बताए छुट्टी पर चला गया। पुलिस गार्ड पर शक के आधार पर उसकी जांच-पड़ताल में जुट गई है।
