बेडफोर्डशायर। दुनिया के सबसे लंबे विमान एयरलैंडर 10 एक टेस्ट फ्लाइट के दौरान क्रैशलैंड हुआ है। दुनिया का सबसे लंबा 302 फ़ीट का विमान कार्डिंगटन हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 2.5 करोड़ पाउंड की क़ीमत वाले विमान के कॉकपिट को भी क्रैशलैंडिग के दौरान क्षति पहुंची है। विमान बनाने वाली कंपनी का कहना है कि उड़ान तो ठीक से भरी गई लेकिन उतरते समय दुर्घटना हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। कंपनी ने इन रिपोर्टों को भी ख़ारिज किया है कि विमान से एक तार लटक रही थी जो टेलीफ़ोन के एक खंबे से टकरा गई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal