लखनऊ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर रोड पर रहमतनगर रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी है।रविवार को सुबह के समय एक महिला को रहमतनगर रेलवे स्टेशन के आउटर क्षेत्र में देखा गया था। कुछ देर बाद अज्ञात ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जीआरपी और आरपीएफ को जानकारी दी। इसके बाद जीआरपी ने संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। अभी तक महिला के शव की पहचान नही हो सकी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal