वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर बधाई दी। यह तीसरा मौका था जब दोनों नेताओं ने फोन पर एक दूसरे से बातचीत की। यह जानकारी सोमवार को ह्वाइट हाउस ने दी।
ह्वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्पाइसर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ट्रंप ने मोदी को हाल के चुनावों में मिली सफलता के लिए बधाई दी है। ट्रंप ने जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल को भी फोन किया और क्षेत्रीय चुनावों में उनकी पार्टी को मिली जीत पर बधाई दी। मार्केल के लिए यह चुनाव एक तरह से सेमी फाइनल था।
उल्लेखनीय है कि हाल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे। भाजपा ने चार राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार बनाई है। चुनाव की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके करीबी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह संभाले हुए थे। कांग्रेस केवल पंजाब में सरकार बनाने में सफल रही।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal