Friday , January 3 2025

नितिन गडकरी ने किया गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग का शिलान्यास

unnamed-1गोरखपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने  गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग के गोरखपुर-मऊ खण्ड तथा गोरखपुर बाईपास कालेसर (गीडा) से जंगल कौड़िया तक जाने वाले मार्ग का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गडकरी और योगी आदित्य नाथ ने संयुक्त रूप से की। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के कार्य पर रुपये 2738 करोड़ में से गोरखपुर-मऊ के बीच रुपये 1030 करोड़ तथा गोरखपुर में नए बाईपास पर रू. 535 करोड़ खर्च होंगे। इस दौरान श्री गडकरी ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की। राप्ती नदी में भी जल यात्रा सेवा शुरू करने की घोषणा की।

इस मौके पर विधायक फतेबहादुर सिंह, राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ला, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, उपेंद्र दत्त शुक्ल आदि मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com